उमेश पाल की पत्नी जया को सता रहा डर कि यूपी में दोहराई जाएगी फिर वही पुरानी कहानी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Murder Case Update: प्रयागराज में 24 फरवरी की शाम को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर लगा है. वहीं, आज यानी सोमवार को उमेश पाल के घर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान उमेश पाल के साथ-साथ शहीद हुए दोनों कॉन्स्टेबल संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल ने यूपी तक से खास बातचीत की. उमेश की मां ने कहा, “मुख्यमंत्री जी सख्ती बरतें और हत्यारों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जाए. मेरे बेटे के हत्यारे बचने ना पाएं. कब तक भागेंगे कितने दिन भागेंगे.” उमेश पाल की मां ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, “अतीक ने ही मेरे बेटे को मरवाया है. जब आदमी षड्यंत्र रचेगा तो उसकी बीवी, बच्चे सब सहयोग करेंगे.’

उमेश की पत्नी ने कही ये बात

उमेश की पत्नी जया ने कहा, “हमें शासन से न्याय की उम्मीद है. लेकिन जो करना है जल्दी करें. जलती आग ठंडी होगी तो मामला भी ठंडा हो जाएगा. फाइलें दबा दी जाएंगी. जिसने घटना की है उसको छोड़ा ना जाए.”

योगी जी हम सब के पिता हैं: जया पाल

 जया पाल ने कहा, “आज राजू पाल को खत्म हुए 18 साल हो रहे हैं, क्या रिजल्ट निकला? कुछ नहीं निकला. लेकिन यह योगी सरकार में हुआ है, तो उम्मीद है कार्रवाई होगी. फाइल नहीं दबेगी. योगी जी हम सब के पिता हैं. उनकी बच्ची उनसे गुहार लगा रही है कि आग ठंडी ना हो और शूटरों को खत्म करें, वे बचने ना पाए.”

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT