दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, उनकी मां और नाना-नानी का ताजमहल कनेक्शन, रोचक है कहानी!
इस पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं, जिनमें से एक ताजमहल भी है. ताजमहल में कुछ बात ही ऐसी है कि जो एक बार इसका…
ADVERTISEMENT

इस पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं, जिनमें से एक ताजमहल भी है. ताजमहल में कुछ बात ही ऐसी है कि जो एक बार इसका दीदार कर ले, वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है. और अब तो ताज की तारीफ दुनिया के सबसे अमीर शख्स की ओर से आई है. बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने साल 2007 में ताजमहल का दीदार किया था. बकौल मस्क, “ताजमहल वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है.”









