‘राजनेता दो मुंहे सांप की तरह…’, UP Tak उत्सव में स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के राजभर
UP Tak Utsav: अयोध्या में ‘यूपी तक उत्सव’ जारी है. ‘UP Tak उत्सव’ में सियासी दिग्गजों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार…
ADVERTISEMENT
UP Tak Utsav: अयोध्या में ‘यूपी तक उत्सव’ जारी है. ‘UP Tak उत्सव’ में सियासी दिग्गजों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य-ब्रजेश पाठक के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंच पर आ गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजभर किस पार्टी के साथ जाएंगे? इस सवाल का राजभर ने बेबाकी से जवाब दिया है.
क्या राजभर 2024 में अकेले पड़ जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘राजभर एक ऐसा नाम है जिनके बिना 6 साल में कोई कार्यक्रम ठीक हो ही नहीं रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी जी, योगी जी के बाद किसी का सबसे अधिक प्रचार रहा है तो वह राजभर थे.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का साथ छोड़ने पर राजभर ने कहा कि साथ उन्होंने छोड़ा है. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट में पिछड़ी जाति की आरक्षण को तीन भागों में बांटा, 19 साल सपा-बसपा की सरकार थी, रिपोर्ट को नहीं माना. उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव के साथ नहीं हैं.
राजभर ने कहा कि ‘हमने अखिलेश यादव को अपनी ताकत दिखाई अपने जिलों में, बीजेपी के साथ थे तब कोई दूसरा नहीं जीता, और जब सपा के साथ थे तो कोई दूसरा नहीं जीता. अखिलेश यादव अपने इलाके में हारे हैं.’
ADVERTISEMENT
क्या चाचा शिवपाल के बुलाने पर राजभर वापस सपा के साथ हाथ मिलाएंगे? इस सवाल पर एसबीएसपी चीफ ने कहा कि शिवपाल जी अभी बहुत दुखी है. आज भी उनके दिल में बहुत दर्द है. मलहम और टेबलेट नहीं मिल पा रहा है. एक बीमार आदमी दूसरे का इलाज क्या करेगा. पहले वह अपनी पीड़ा ठीक कर लें तब दूसरे की पीड़ा ठीक करने की बात करें. राजभर ने आगे कहा कि वह शिवपाल से मिलते रहते हैं.
सपा चीफ अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए राजभर ने कहा कि वह सबसे पहले अपने स्वभाव में बदलाव लेकर आएं. उसके बाद तब वह किसी को सुझाव दें.
ADVERTISEMENT
राजभर ने कहा कि अखिलेश ने कहा था ‘हमें किसी के सलाह की जरूरत नहीं है. ये राजभर की ऐसी सलाह है कि आज एसी से निकाल कर धूप में खड़ा करा दिया. ये राजभर की ताकत है.’ वहीं स्वाम प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो भाजपा के साथ थे राम का गुणगान करते थे और जब सपा के साथ हैं तो राम मनोहर लोहिया का गुणगान करते हैं. राजभर ने आगे तंज करते हुए कहा, इसलिए मैं कहता हूं राजनेता दो मुंह वाले सांप के तरह होते हैं.’
बीएसपी चीफ मायावती से बातचीत करने से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि वह समय-समय पर सभी नेताओं से मिलते हैं.
ऊपर दिए गए लिंक पर आप राजभर को लाइव सुन और देख सकते हैं…
ADVERTISEMENT