यूपी नगर निकाय चुनाव: 4 मई को पहले चरण का मतदान, वोटिंग के लिए ये पहचान पत्र हैं जरूरी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. इसी के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने जनता को अपने पक्ष में वोट देने की आखिरी अपील की है. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और 11 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. 13 मई को मतगणना होगी.

पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा.

4 मई को वोट देने के लिए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र ले जाने की अनुमति है. यानी इन 12 में से किसी एक पहचान पत्र के होने पर मतदाता अपना मत दे सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये हैं 12 पहचान पत्र

12 पहचान पत्रों में वोटर आईडी कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों की तरफ से जारी किए गए फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए आईडी कार्ड, विधायकों, सांसदों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होगा.

इतने उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.राज्य चुनाव आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 4 मई को मतदान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT