उमेश पाल हत्याकांड: शूटर के एनकाउंट पर बोले केशव मौर्य- पाताल में छुप जाएं मगर छोड़ेंगे नहीं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शूटर को आज यानी  6 मार्च की सुबह पुलिस ने एनकाउंट में ढेर कर दिया. पुलिस ने विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी नाम के बदमाश को मार गिराया है. ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र हुई है. बताया जा रहा है कि विजय उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले फायरिंग की थी. अब इस एनकाउंटर को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अपराधी चाहे पाताल में छुप जाए, मगर उन्हें पकड़ा जाएगा.

क्या कहा डिप्टी सीएम ने

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “ उमेश पाल और सुरक्षा में लगे जवानों के हत्यारों को पकड़ने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को बधाई. घटना से जुड़े एक-एक अपराधी चाहे पाताल में छुप जाएं, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान

इस एनकाउंटर को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी बड़ा बयान दिया है. यूपीतक से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, हम सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे. कोई बख्शा नहीं जाएगा. एक-एक अपराधी को पकड़ा जाएगा. ये हमारी प्रतिबद्धता है. सभी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी.”

ADVERTISEMENT

गोलियों और बमों से सरेआम हुआ था उमेश पाल और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला 

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज में उमेश पाल की गोली और बमों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के 2 जवानों की भी मौत हो गई थी. इस घटना से यूपी में हड़कंप मच गया था. राजनीति भी गरमा गई थी. इस मामले में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है. अतीक, अतीक की पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस को अतीक के बेटे की तलाश भी है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT