उमेश पाल हत्याकांड: शूटर के एनकाउंट पर बोले केशव मौर्य- पाताल में छुप जाएं मगर छोड़ेंगे नहीं
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शूटर को आज यानी 6 मार्च की सुबह पुलिस ने एनकाउंट में ढेर कर दिया. पुलिस…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शूटर को आज यानी 6 मार्च की सुबह पुलिस ने एनकाउंट में ढेर कर दिया. पुलिस ने विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी नाम के बदमाश को मार गिराया है. ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र हुई है. बताया जा रहा है कि विजय उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले फायरिंग की थी. अब इस एनकाउंटर को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अपराधी चाहे पाताल में छुप जाए, मगर उन्हें पकड़ा जाएगा.









