मुजफ्फरनगर ‘किसान महापंचायत’ से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, जानिए कैसी हैं तैयारियां?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होने वाली ‘किसान महापंचायत’ को लेकर यूपी पुलिस हरियाणा और पंजाब की पुलिस के संपर्क में है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होने वाली ‘किसान महापंचायत’ को लेकर यूपी पुलिस हरियाणा और पंजाब की पुलिस के संपर्क में है. सुरक्षा की दृष्टि से मुजफ्फरनगर के आसपास के जिलों के साथ-साथ डीजीपी मुख्यालय से भी फोर्स मंगवाया जा रहा है.
मुजफ्फरनगर के जीआईसी कॉलेज के मैदान में होने जा रही भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)/संयुक्त किसान मोर्चे की ‘महापंचायत’ को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है.
‘महापंचायत’ में भारी तादात में यूपी के अन्य जिलों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से भी किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए पुलिस अधिकारी दिन रात अपना ‘होमवर्क’ कर रहे हैं.
सहारनपुर रेंज के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को होने वाली ‘महापंचायत’ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारियों की ब्रीफिंग की जा रही है, इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ यूपी के अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है ताकि पंचायत के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के सभी बॉर्डर एरिया से लेकर ‘महापंचायत’ स्थल तक सभी हाईवे और अन्य मार्गों पर भारी फोर्स तैनात किया जाएगा.
साथ ही 5 सितंबर को ‘महापंचायत’ के दौरान किसी भी तरफ से ट्रैफिक को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए रूट डायवर्ट प्लान भी लागू किया जाएगा. ‘महापंचायत’ के लिए कई एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.
अगर सरकारी तंत्र नहीं रोकेगा तो आएगी ज्यादा भीड़: टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि मुजफ्फरनगर की ‘महापंचायत’ से पूरे देश में मैसेज जाएगा और लोगों को पता चलेगा कि आखिरकार देश में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा, ”देश का युवा नाराज है, देश के किसान नाराज हैं, देश का मजदूर नाराज है तो यह रैली उन सभी को मौका देगी कि आओ और अपनी नाराजगी दिखाओ क्योंकि देश को बचाना है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी मीटिंग करते हैं, लोकतंत्र में भीड़तंत्र को यह दिखाना भी जरूरी है कि किसके साथ भी भीड़ खड़ी है.
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा कि अगर सरकारी तंत्र नहीं रोकेगा तो भीड़ ज्यादा आएगी लेकिन ”हम तो 100 लोगों में भी मैसेज दे देते हैं.”
(इनपुट्स: कुमार कुणाल और अनिल भारद्वाज के इनपुट्स के साथ)
मुजफ्फरनगर ‘महापंचायत’ से पहले राकेश टिकैत ने बताया कि आखिर क्या है उनका मिशन यूपी?
ADVERTISEMENT