मेरठ: बुल्डोजर से गन्ने की फसल को प्रशासन ने गिराया, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुल्डोजर से गन्ने की फसल को गिराने का मामला सामने आया है. गन्ने की फसल को गिराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी चकरोड पर खड़ी गन्ने की फसल को गिराया जा रहा है.

दरअसल, कुछ दिन पहले मेरठ के सिवाया गांव के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि एक बिल्डर ने गांव के सरकारी चकरोड पर दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है. शिकायत पर जांच की गई और चकरोड की पैमाइश की गई तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद बिल्डर से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी उसने अतिक्रमण नहीं हटाया. तब जाकर प्रशासन की टीम ने बुल्डोजर से बिल्डर के अतिक्रमण को हटा दिया.

पैमाइश के दौरान यह भी पाया गया कि एक किसान ने सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण कर गन्ने की फसल की खेती कर ली है. यह देख प्रशासन ने उसके भी खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर से गन्ने की फसल को हटा दिया. अब गन्ने की फसल को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसडीएम सरधना पंकज राठौर ने बताया है कि सिवाया गांव से शिकायत मिली थी कि एक बिल्डर ने सरकारी चकरोड पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. जिस पर चकरोड की पैमाइश की गई और शिकायत सही पाई गई. बिल्डर को दीवार हटाने के लिए समय दिया गया लेकिन उसने समय रहते दीवार को नहीं हटाया. जिसके चलते वहां से बिल्डर के अतिक्रमण को हटा दिया गया.

एसडीएम के मुताबिक, पैमाइश के दौरान एक किसान का भी सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण पाया गया. किसान ने चकरोड पर कब्जा कर गन्ने की फसल खेती कर ली थी. उस पर भी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर से फसल को हटाया गया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT