लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों से भरे जिप्सी को हाथियों ने दौड़ाया, वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में पार्क घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी और जंगल में घूम रहे बाघ को जंगली हाथियों…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में पार्क घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी और जंगल में घूम रहे बाघ को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया. इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में जंगली हाथियों के झुंड ने पहले जंगल में घूम रहे बाघ को दौड़ाया और उसके बाद निकलकर वह उस पगडंडी पर आ गया, जहां पर्यटकों से भरी जिप्सी थी.
सीतापुर के पर्यटकों से भरी जिप्सी को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया, जिसका जिप्सी पर बैठे पर्यटकों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक जंगली हाथियों का झुंड पहले बाग को दौड़ाता है. उसके बाद पगडंडी पर जा रही पर्यटकों से भरी जी पशुओं को दौड़ा लेता है और जिप गाड़ियां बैक गियर में तेज रफ्तार में दौड़ने लगती है. इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT