कानपुर में रहमत बना रितिक, इस्लाम छोड़ हिंदू बनने की बताई ये बड़ी वजह

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुस्लिम समाज के एक युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया है. आपको बता दें कि ‘हिंदू धर्म से प्रभावित होकर’ मुस्लिम युवक रहमत अब रितिक बन गया है. रहमत से रितिक बने युवक का कहना है कि उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में रुचि थी अरे वह इस धर्म अपनाना चाहता था. रितिक के अनुसार, वह मंदिर जाता था और कांवड़ यात्रा में भी शामिल होता था. वहीं, अब आधिकारिक रूप से हिंदू कहलाने के लिए उसने कोर्ट में दस्तावेज भी लगा दिए हैं.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

मूल रूप से हरदोई जिले का रहने वाला रहमत अली (23) पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाते हुए अब रितिक बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रहमत उर्फ रितिक की बाबू पुरवा में ननिहाल है और वह कुछ महीनों से कानपुर में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था. रहमत के मुताबिक, उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में रुचि थी अरे वह बचपन से ही इस धर्म अपनाना चाहता था.

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने दी थी ये सलाह

रहमत उर्फ रितिक के अनुसार, वह हमेशा से गणेश विसर्जन में जाता था, रामलीला में भाग लेता था और इतना ही नहीं बल्कि वह कांवड़ यात्रा लेकर भी कई बार जा चुका है. रितिक ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह हिंदू आस्था के साथ जुड़ा हुआ है और करीब एक माह से बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. इसी बीच उसने अपनी आस्था वाली बात बजरंग दल के कार्यकर्ता को बताई, जिसने उसे हिंदू धर्म अपनाने की सलाह दी. बकौल रितिक, कुछ समय सोचने के बाद आखिरकार उसने हनुमान मंदिर जाकर हवन कर और अपना शुद्धीकरण कराया, शिवजी को जल चढ़ाया और पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपना लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रहमत उर्फ रितिक का कहना है कि उसने एक वकील को कागजात भी दे दिए हैं, ताकि औपचारिक रूप से वह हिंदू कहलाया जाए. रितिक के अनुसार, उसके घरवालों को भी धर्म परिवर्तन के बारे में जानकारी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT