SP एमएलसी पम्पी जैन सहित अन्य इत्र कारोबारियों पर छापा, यूपी से लेकर दिल्ली-मुंबई तक ऐक्शन
आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पम्पी जैन सहित कुछ इत्र व्यापारियों से जुड़े…
ADVERTISEMENT

आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पम्पी जैन सहित कुछ इत्र व्यापारियों से जुड़े कई परिसरों और अन्य स्थानों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कन्नौज, कानपुर, सूरत, मुंबई और कुछ अन्य स्थानों में फैले लगभग 30-40 परिसरों की तलाशी अभियान के तहत ली जा रही है.









