हरदोई: बारिश और तेज हवा से खेत में खड़ी गेहूं की फसल गिरी, आकाशीय बिजली गिरने से 3 झुलसे

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार से अचानक तेज हवाओं संग बारिश से किसान काफी परेशान हैं. किसानों के लिए यह बारिश आफत की बरसात बन गई है. बारिश ने कई इलाकों में किसानों की फसल को चौपट कर दिया है. बीते चौबीस घंटे में तेज हवाओं के संग बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों,आलू की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. तेज हवाओं संग बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है.

वहीं, शनिवार सुबह से ही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि बारिश के चलते फसलों के नुकसान को लेकर टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. किसानों को सहायता दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने ये भी बताया है कि शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से माधोगंज थाने के अनिल कुमार और रामबाबू पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे. आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गए, जबकि इसी थाने के पड़रा लखनपुर गांव में खुशबू नामक महिला घर में आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT