हद है! हमीरपुर में पुलिस चौकी से फिर हुआ ट्रक चोरी, एक महीने में ये तीसरी वारदात

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: पुलिस को देखते ही चोर भाग खड़े होते हैं. पुलिस की आहट से ही चोर, चोरी करने से पीछे हट जाते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल हमीरपुर में चोरों के हौसले और हिम्मत इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने पुलिस थानों और पुलिस चौकी में खड़े ट्रक को ही चोरी कर लिया. पिछले 1 महीने में ये तीसरी ऐसी घटना है जब पुलिस थाने या पुलिस चौकी में खड़े ट्रक गायब हो गए.

एक महीने के अंदर 3 ट्रक पुलिस चौकी-थाने से हुए चोरी

बता दें कि जिले में एक महीने के अंदर पुलिस चौकी-थाने में बंद ये तीसरे ट्रक की चोरी की घटना है. चोरी का केस दर्ज सदर थाना कोतवाली में करवाया गया है. पुलिस अभिरक्षा से ट्रक चोरी होने पर अब पुलिस की कार्यशाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि इस बार चोरी हुआ ट्रक आरटीओ ने पकड़ा था और कार्रवाई के बाद चौकी में खड़ा करवाया गया था. अब इस मामले में चौकी सिपाही ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिसकर्मी ने दी तहरीर

सदर कोतवाली की कुछेछा चौकी में तैनात कांस्टेबल विमल कुमार ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि बीते शनिवार 11 मार्च को आरटीओ ने एक ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई करके उसे पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था. इस दौरान ट्रक का चालक आस-पास घूम रहा था. तभी उसे ट्रक मालिक का फोन आया कि ट्रक की चाबी ट्रक के अंदर है. ट्रक चालक रात में मौका पाकर ट्रक लेकर फरार हो गया. सुबह जब खड़ी गाड़ियों की गिनती की गई तब मामले का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENT

कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी से ट्रक चोरी किए जाने के मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT