हमीरपुर: कोर्ट मैरिज करने गया था प्रेमी जोड़ा, हुआ कुछ ऐसा युवक जा पहुंचा सीधे जेल, पर क्यों?

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट में शादी करने जा पहुंचा. युवक-युवती अलग-अलग धर्म के थे. कोर्ट मैरिज की उम्मीद लगाए ये प्रेमी जोड़ा कोर्ट परिसर में बैठा था. मगर कुछ देर बाद ही युवक जेल पहुंच गया. प्रेमी जोड़े के शादी को लेकर देखे गए सभी अरमानों पर पानी फिर गया.

ये है मामला

दरअसल हमीरपुर जिला कोर्ट में एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा. युवती दूसरे धर्म की थी. यह देख वकील ने फौरन पुलिस को बुला लिया. वहां युवती के पिता भी आ पहुंचे. युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया. दूसरी तरफ अब पुलिस युवती का मेडिकल करा उसका कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिता लड़की को जबरन ले जाने लगे

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़ा वकील के चैंबर में बैठे थे. तभी वहां युवती के पिता आ पहुंचे. वह लड़की को जबरन ले जाने लगे. वहां हंगामा खड़ा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती, दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.

ADVERTISEMENT

बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे

पिता ने आरोप लगाया कि सत्तार नामक युवक उनकी बेटी का दिल्ली से अपहरण कर यहां लाया है. पिता के मुताबिक, उनकी बेटी का अपहरण 29 जनवरी को किया गया था. बता दें कि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजुद थे.

ADVERTISEMENT

फिलहाल पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT