गोरखनाथ मंदिर हमला केस: आरोपी मुर्तजा का वीडियो आया सामने, अपनी जुबानी सुनाई ये सारी कहानी

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार को मुर्तजा अहमद अब्बासी नामक शख्स ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया था. इस मामले में अब यूपी एटीएस जांच कर रही है. इस बीच आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुके आरोपी मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है. खबर में आगे जानिए इस वीडियो में मुर्तजा ने क्या-क्या बताया है?

वीडियो में मुर्तजा कहता हुआ सुनाई दे रहा है, “टैंपो पर चढ़े. हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना. पुलिस है वहां उसी पर हम अपना कर देंगे कुछ…काम तमाम हो जाएगा मेरा.”

आरोपी के अनुसार,

बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे…CAA, NRC भी कर रहे हैं, हमारे साथ गलत हो रहा है. मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था. कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है. कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हुआ…किसी को तो करना होगा. कोई नहीं कर रहा है…तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई. काफी दिमाग में डिप्रेशन था. नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.”

मुर्तजा अहमद अब्बासी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जांच एजेंसी के हवाले से पता चला है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ही मुर्तजा ने 2 बांके और चाकू खरीदे थे. रविवार दोपहर बाद वह वापस बस से गोरखपुर आया. इसके बाद मुर्तजा सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और मंदिर के गेट पर ही पीएसी के जवान अनिल पासवान और गोविंद गौड़ पर हमला बोल दिया.

अब तक की जांच से पता चला है कि इंटरनेट के जरिए कथित तौर पर आतंक का पाठ पढ़ रहा मुर्तजा खुद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने वाला बंदा समझने लगा था. आरोप है कि मुर्तजा को लगता था कि दुनिया इस्लाम के पीछे पड़ी है और इस्लाम की दुश्मन हो गई है. ऐसे में अगर वह कुछ दुश्मनों को भी मार देगा, तो अल्लाह का प्यारा बंदा हो जाएगा.

आरोप है कि PAC के जवानों की एसएलआर राइफल छीनकर मुर्तजा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बना सकता था. उसे इस बात का भी अंदाजा था. उसे इस बात का भी अंदाजा था कि इस घटना को अंजाम देते वक्त, वह पुलिस की गोलियों का शिकार हो जाएगा, लेकिन वह इसे ‘शहादत’ मान रहा था.

ADVERTISEMENT

खबर है कि अफसरों ने जब मुर्तजा से पूछा कि वह एसएलआर राइफल चलाना जानता है, तो उसने कहा, “घर पर रखी एयर गन से उसने खूब निशाना लगाना सीखा है. मगर राइफल को लोड-अनलोड करना इंटरनेट पर ही सीखा है.”

गोरखनाथ मंदिर हमला केस: अखिलेश बोले-‘मुर्तजा के मानसिक स्वास्थ्य के पहलू को भी देखना होगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT