लेटेस्ट न्यूज़

गोरखनाथ: IIT बॉम्बे का केमिकल इंजीनियर मुर्तजा कैसे बना हमलावर? रिमांड में पूछे गए ये सवाल

संतोष शर्मा

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया. हमलवार की पहचान मुर्तजा अहमद अब्बासी के रूप में हुई है. मुर्तजा के बारे में यह भी पता चला है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से उसने 2015 में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. हालांकि, इस पूरी घटना पर आरोपी के पिता का कहना है कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वहीं, मामले की जांच सरकार ने यूपी ATS को सौंप दी है.

यह भी पढ़ें...