गोरखनाथ: IIT बॉम्बे का केमिकल इंजीनियर मुर्तजा कैसे बना हमलावर? रिमांड में पूछे गए ये सवाल

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया. हमलवार की पहचान मुर्तजा अहमद अब्बासी के रूप में हुई है. मुर्तजा के बारे में यह भी पता चला है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से उसने 2015 में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. हालांकि, इस पूरी घटना पर आरोपी के पिता का कहना है कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वहीं, मामले की जांच सरकार ने यूपी ATS को सौंप दी है.

रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि मुर्तजा हाल के दिनों में कोयंबटूर से नेपाल गया था. मुर्तजा के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, अब्बासी से शुरुआती पूछताछ के बाद आसपास के कई जिलों में छापेमारी की गई है. इस कार्रवाई में कुशीनगर से 2, संतकबीरनगर से 1 और महराजगंज 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि आरोपी के पास से उर्दू में लिखा साहित्य भी बरामद किया गया है. यूपी एटीएस की टीम ने अब्बासी से बरामद उर्दू साहित्य के ट्रांसलेशन के लिए उर्दू के जानकारों को बुलाया है. खबर है कि अब्बासी खुद को धर्म के नाम पर कुर्बानी समझने लगा था.

आरोपी मुर्तजा को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. इस बीच पुलिस की ओर से पूछे गए कुछ सवाल निकलकर आए हैं, जिनका मुर्तजा ने जवाब दिया है. मुर्तजा से पूछे गए सवालों को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या नाम है तुम्हारा?

“मुर्तजा. मुर्तजा अहमद अब्बासी. अल्लाह का बंदा.”

ADVERTISEMENT

तुम्हारे पिता क्या काम करते हैं?

“अब्बू रिटायर हो चुके हैं और मैं उनके साथ रहता हूं.”

ADVERTISEMENT

तुम कितना पढ़े हो?

“मैं केमिकल इंजिनियर हूं.”

तुमने अरबी और उर्दू कहां से सीखी?

“छोटा था तो घर पर सीखी, लेकिन अब यूट्यूब से सीख रहा हूं.”

मंदिर क्यों गए थे?

“मुझे अल्लाह की राह में जान देने का मन कर रहा था.”

सिपाहियों पर हमला क्यों किया?

“मुझे देखकर वो लोग घूर रहे थे, जिसपर गुस्सा आ गया. फिर मन में अल्लाह के लिए जान देने का मन हो गया.”

इतना महंगा लैपटॉप क्यों खरीदा था?

“ऐप डेवलप करने के लिए खरीदा था. नौकरी में कम पढ़े लिखे लोगों के साथ मोबाइल पर वीडियो अच्छे नहीं दिखते थे.”

बता दें कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने इस मामले पर पत्रकार वार्ता की. अवनीश अवस्थी ने कहा, “गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और इसे एक आतंकी घटना कहा जा सकता है.”

अवस्थी ने बताया कि सीएम ने हमले को नाकाम करने वाले जवान गोपाल गौड़ (PAC), अनिल पासवान (PAC) और अनुराग राजपूत (नागरिक पुलिस) को पांच लाख रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है.

वहीं, सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हमले में घायल पुलिस जवानों की कुशलक्षेम पूछी.

गोरखनाथ मंदिर हमला केस: खुद को धर्म के नाम कुर्बानी समझने लगा था मुर्तजा, और क्या पता चला?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT