प्रियंका गांधी के निजी सचिव के खिलाफ कांग्रेस सदस्य अर्चना गौतम ने दर्ज कराया केस, जानिए मामला
UP Political News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव (पीए) संदीप सिंह के खिलाफ अभिनेत्री एवं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम से धमकी…
ADVERTISEMENT
UP Political News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव (पीए) संदीप सिंह के खिलाफ अभिनेत्री एवं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम से धमकी देने और अभद्रता करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बुधवार को बताया कि परतापुर थाने में प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ धमकी देने, अभद्रता करने के आरोपों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने गई हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी अर्चना के पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को प्रियंका गांधी से मिलनवाने के लिये छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित महाधिवेशन में बुलाया मगर मुलाकात करवाने के बजाय उनकी बेटी से बदसुलूकी की, जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इससे बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है. सजवाण ने बताया कि इस संबंध में अर्चना गौतम की तहरीर पर संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि परतापुर थाना क्षेत्र के सुशांत सिटी सेक्टर-3 डी-ब्लाक निवासी अर्चना गौतम अभिनेत्री हैं और पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी हैं. वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT