बुलंदशहर: तफ्तीश करने जा रहे दरोगा को डंफर ने रौंदा, मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तफ्तीश करने जा रहे एक दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तफ्तीश करने जा रहे एक दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पलटा तो उसकी चपेट में आने से पहासू थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय यादव बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त जख्मी सब इंस्पेक्टर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि थाने के सब इंस्पेक्टर को खनन माफियाओं ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जो कि बिल्कुल गलत है.
मामले को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया, “भरतपुर से डंपर गिट्टी लेकर आ रहा था, अहमदगढ़ क्षेत्र में सड़क का निर्माण चल रहा था, डंपर सड़क निर्माण स्थान पर गिट्टी को डालकर वापस लौट रहा था. लौटते समय डंपर पलट गया, इसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर अजय यादव (55) की मृत्यु हो गई.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फतेहपुर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत
ADVERTISEMENT