लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के मशहूर सारस ने किया अजब काम, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई, उधर दोस्त आरिफ है मायूस

अमेठी संग-संग पूरे यूपी में आरिफ और उसके दोस्त सारस के किस्सों की चर्चा है. पिछले दिनों वन विभाग की टीम सारस को आरिफ से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अमेठी संग-संग पूरे यूपी में आरिफ और उसके दोस्त सारस के किस्सों की चर्चा है. पिछले दिनों वन विभाग की टीम सारस को आरिफ से जुदा करके समसपुर पक्षी विहार लेकर चली गई. फिर हल्ला उड़ा कि सारस पक्षी विहार से गायब हो गया. हालांकि क्षेत्रीय वन अधिकारी ने इस बात से इनकार कर दिया. बाद में सारस एक परिवार के पास मिल भी गया. जहां से फिर उसे पक्षी विहार ले गए. यूपी तक उस परिवार तक पहुंचा जिसके पास सारस पहुंचा था. विसईया गांव के गंगादीन के पुरवा के इस परिवार ने कुछ अजब जानकारियां साझा कीं.

यह भी पढ़ें...