बड़ी खबर

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रेंड हो रहा ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’, जानें क्या है पूरी कहानी

17 सितंबर यानी आज के दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मना रही है. इसके लिए बीजेपी 20 दिन तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी. जिसे ‘सेवा और समर्पण अभियान’ का नाम दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है. इसके लिए बकायदा कुछ हैशटैग भी ट्रेंड करवाए जा रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस , #NationalUnemploymentDay , #मोदीरोजगारदो , #JumlaDiwas.

ऐसे ट्रेंडिंग हैशटैग के पीछे हैं बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज बुंलद करनी वाली ‘युवा हल्ला बोल’ टीम. आखिर आज ही के दिन क्यों मनाया जा रहा है राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस? और कौन है ‘युवा हल्ला बोल’?

‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम का कहना है कि पीएम मोदी की सरकार बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों के जरिए बेरोजगारी और महंगाई पर खूब बातें कीं. अलग-अलग नारे दिए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद भी पीएम मोदी ने ना तो युवाओं की बेरोजगारी का हाल जाना और ना ही महंगाई का.

इसी क्रम में उन्होने यूपी में बढ़ रही रोजगार की मांग और एग्जाम करवाने की पादर्शिता पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में हमने देखा कि कई भर्ती के युवा धरने पर बैठे थे, वे यूपी सरकार से अपनी भर्तियों में आ रही अड़चनों को दूर करने की मांग कर रहे थे.

अनुपम ने कहा, “यूपी सरकार सिर्फ और सिर्फ फर्जी आंकड़ों पर अपना प्रचार कर रही है.” इतना ही नहीं अनुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बताइए क्या करे देश का बेरोज़गार युवा? बताइए क्यों ना मनाए #जुमला_दिवस?”

कैसे मनाया जा रहा है राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

अनुपम ने कहा है, “इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘जुमला दिवस’ मना रहे हैं.”

युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने जानकारी दी कि आज यूपी के अलग-अलग जिलों में युवा हल्ला बोल टीम के साथी बेरोजगारों के साथ मिलकर पहले मार्च निकाले, उसके बाद “जुमला केक” काटे.

आपको बता दें कि पिछले साल भी बेरोजगार युवाओं ने इस दिन को ‘जुमला दिवस’ की तरह मनाया था.

इस बार का कार्यक्रम इसलिए खास है क्योंकि इसमें सिर्फ बेरोजगार युवा ही नहीं, बल्कि निजीकरण से परेशान बैंककर्मी और महंगाई से त्रस्त नागरिकों ने भी हिस्सा लिया हैं.

अनुपम, संस्थापक, युवा हल्ला बोल

महाराजगंज में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे गोविंद ने ट्वीट कर लिखा, “जुमला दिवस पर #महराजगंज में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. यहां के युवाओं ने जबरदस्त तरीके से जुमलेबाज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया. जुमलों का केक काटकर युवाओं ने बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई का विरोध किया.

इसके अलावा अनुपम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पीएम मोदी पर हमला करते दिखे. उन्होने कहा,“चौ. चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस, पंडित नेहरू के लिए बाल दिवस, राधाकृष्णन शिक्षक दिवस और विवेकानंद के लिए युवा दिवस मनाया जाता है। क्योंकि ये सब इनके प्रतीक थे।पीएम मोदी के जीवन और राजनीति का प्रतीक है ‘जुमला’। बेरोजगार युवाओं, सरकारी कर्मचारियों से लेकर किसानों तक को जुमला!”

कौन है ‘युवा हल्ला बोल’ टीम

गोविंद मिश्रा का कहना है, “युवा हल्ला बोल देश में बेरोजगारी के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन है. युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों और भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्ष चयन पर ध्यान देने के साथ, इस टीम का उद्देश्य है कि ये सभी युवा को सरकार से मिल रहे रोजगार और अपने अधिकार दिला सके.”

आपको बता दें की हाल ही में योगी सरकार के 4 लाख नौकरी के दावे वाले पोस्टर पर इसी टीम ने गंभीर सवाल खड़े किए थे. इस टीम ने दावा किया था की आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक नौकरी के दावे करने वाली सरकार झूठा प्रचार कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर CM योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 1 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं