अखिलेश यादव का आरोप- बीजेपी सरकार में अधिकांश गेहूं की खरीद प्राइवेट कंपनियां कर रहीं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में अन्नदाता किसान सबसे ज्यादा मुसीबत में है. भाजपा सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है. तमाम वादे करने के बावजूद भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कोई वादा पूरा नहीं किया है.

अखिलेश ने कहा है, कृषि निवेशों की महंगाई के कारण किसानों की आय दोगुनी करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों की आय आधी कर दी है. भाजपा सरकार किसानों के लिए काल बन गई है.

सपा चीफ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के किसान पर असमय बारिश ओलावृष्टि की चोट के साथ आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद करने की आफत से तबाही मची है. रोज टूटते हाईटेंशन तारों से खेत के खेत जल कर राख हो रहे हैं. नमी और दूसरी वजहें दिखाकर क्रय केन्द्रों पर किसान का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि महोबा में आंधी बारिश से 25 बीघे में तैयार गेहूं चना की फसल बर्बाद हो गई. सदमा लगने से किसान की मौत हो गई. किसान ने बैंक से 2 लाख का कर्ज लेकर फसल बोई थी. हजारों किसान इस संकट से जूझ रहे हैं.

अखिलेश ने कहा है, “हर तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा सरकार में अधिकांश गेहूं की खरीद प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं. किसान को एमएसपी नहीं मिल रही है. बिचौलिए औने पौने दाम पर खरीद रहे हैं. सरकार पूरी खरीद भी नहीं कर रही है. भाजपा ने जता दिया है कि वह किसानों की शोषक और पूंजी घरानों की पोषक है. किसान को उपज का मूल्य और लागत तक नहीं मिल रहा है.”

उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का अब जिक्र तक नहीं करती है. बारिश ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं बंट रहा है. सरकार अभी किसानों की क्षति का सर्वे ही नहीं कर पाई है. किसान की फसल बीमा योजना धोखा साबित हो रही है. किसान की फसल बीमा का लाभ सिर्फ बीमा कंपनियां ले रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान बेहाल, परेशान और बर्बाद है. किसान की कहीं सुनवाई नहीं है. भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों की हितचिंता में किसान को हर तरह से शोषित, वंचित और पीड़ित बना रही है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT