कांग्रेस के लाए गए कानून में खुद राहुल गांधी फंस गए: अखिलेश यादव

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए कानून में खुद राहुल गांधी फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि ये अब कांग्रेस पार्टी सोचे, कानूनी राय ले. कोर्ट का मसला है. कोर्ट में इसमें बेहतर फैसला दे सकता है.

सपा चीफ ने कहा कि हम इतना जानते हैं कि बीजेपी के लोग झूठा फंसाते हैं. आजम खान साहब की सदस्यता ली गई. अब्दुल्ला की सदस्यता ली. हमारी पार्टी के विधायक पूर्व सांसद रमाकांत यादव की सदस्यता लेना चाहते हैं. बीजेपी विधायक इरफान की सदस्यता लेना चाहती है. दीपक यादव को जेल भेज दिया. प्रजापति को जेल भेज दिया.

यूपी निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि निकाय चुनाव की पूरी तैयारी है, जहां बीजेपी के मेयर हैं वहां सबसे ज्यादा मच्छर हैं, सबसे ज्यादा कूड़ा है, सबसे ज्यादा गंदगी है. उन्होंने आगे कहा कि यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान है, जहां कूड़ा सड़कों के किनारे-गलियों में मोहल्लों में पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

निकाय चुनाव में आरएलडी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का जो गठबंधन है वही गठबंधन आगे रहेगा.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान पर अखिलेश ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा किसानों की मदद करनी चाहिए. ओलावृष्टि और बारिश से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने यह कहा था कि किसान बीमा फसल योजना के माध्यम से किसानों की पूरी भरपाई होगी. आज सरकार की तरफ किसान देख रहा है.’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT