प्रयागराज में खौफ का आलम! पटाखे फूटे तो पूजा पाल के भाई ने समझा किसी ने मारे बम

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: राजू पाल-उमेश पाल मर्डर केस लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. बसपा विधायक राजू पाल की साल 2005 में सरेआम हत्या की गई थी, जिसके बाद से अब तक इस केस से संबंधित पीड़ितों-आरोपियों की लड़ाई कोर्ट से लेकर सड़क तक चल रही है. बता दें कि उमेश पाल भी राजू पाल हत्या मामले में अहम गवाह थे. पिछले दिनों उमेश पाल की भी सरेआम हत्या की गई थी. इसी बीच सपा विधायक पूजा पाल के छोटे भाई ने धमाके का बड़ा आरोप लगाया है. राहुल पाल ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी के पीछे धमाके किए गए हैं. विधायक पूजा पाल ने भी पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है.

शूटरों को मिलेगा बल! अतीक का भाई अशरफ रिहा हुआ तो राजू पाल की पत्नी को सताने लगा ये ‘डर’

बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज में उस समय पूजा पाल का परिवार डर गया जब पूजा पाल के छोटे भाई राहुल पाल ने आरोप लगाया कि जब वह कार से अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी कार के पीछे धमाके हुए. इस बात की जानकारी राहुल ने अपनी बहन और सपा विधायक पूजा पाल को दी. पूजा पाल और राहुल की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस से की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई और मामले की जांच करने लगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में क्या आया

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर पटाखा फोड़ते हुए नजर आए. जिस समय लोग सड़क पर पटाखा फोड़ रहे थे, उसी दौरान राहुल पाल की गाड़ी वहां से गुजर रही थी.

ADVERTISEMENT

पत्नी पूजा पाल ने खोला राज, पति राजू पाल ने मौत से पहले अतीक के बारे में ये बताया था

इस पूरे मामले पर पूजा पाल के भाई राहुल पाल ने कहा, “मैं जिस रास्ते से गुजर रहा था, मुझें धमाके की आवाज सुनाई दी. हम लोग 18 साल से जिस आदमी से लड़ाई लड़ रहे हैं, वह किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है. इसलिए मैंने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी में मुझे पटाखा फोड़ने का फुटेज दिखाया है.”

ADVERTISEMENT

‘किसी भी घटना को किसी भी वक्त अंजाम दे सकते हैं’

पुलिस के खुलासे के बाद भी सपा विधायक पूजा पाल इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. सपा विधायक और दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का कहना है कि हम लोग 18 साल से जिस लड़ाई को लड़ रहे हैं, अक्सर उस लड़ाई को तोड़ने की कुछ लोग कोशिश करते हैं. यही वजह है कि हम लोग इस घटना को पूरी तरह से गंभीरता से ले रहे हैं. वो किसी भी घटना को किसी भी वक्त अंजाम दे सकते हैं.

क्यों डर रहा है पूजा पाल का परिवार

बता दें कि साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप बाहुबली और माफिया अतीक अहमद पर लगा था. इस हत्याकांड में उमेश पाल भी अहम गवाह थे. इसी बीच बीते दिनों उमेश पाल की भी गोली और बमों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के 2 जवानों की भी मौत हो गई थी. ऐसे में विधायक पूजा पाल का परिवार डरा हुआ है. पूजा पाल अपने पति राजू पाल की हत्या के बाद से ही आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT