प्रयागराज में खौफ का आलम! पटाखे फूटे तो पूजा पाल के भाई ने समझा किसी ने मारे बम
Prayagraj News: राजू पाल-उमेश पाल मर्डर केस लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. बसपा विधायक राजू पाल की साल 2005 में सरेआम हत्या की गई…
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: राजू पाल-उमेश पाल मर्डर केस लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. बसपा विधायक राजू पाल की साल 2005 में सरेआम हत्या की गई थी, जिसके बाद से अब तक इस केस से संबंधित पीड़ितों-आरोपियों की लड़ाई कोर्ट से लेकर सड़क तक चल रही है. बता दें कि उमेश पाल भी राजू पाल हत्या मामले में अहम गवाह थे. पिछले दिनों उमेश पाल की भी सरेआम हत्या की गई थी. इसी बीच सपा विधायक पूजा पाल के छोटे भाई ने धमाके का बड़ा आरोप लगाया है. राहुल पाल ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी के पीछे धमाके किए गए हैं. विधायक पूजा पाल ने भी पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है.









