मुलायम सिंह हेल्थ अपडेट Live: छोटे भाई अभय राम बोले- ‘कल रात में ही नेताजी की हालत बिगड़ी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई ने कहा,

“आज से 10-12 दिन पहले मेदांता में उनको देखा था तब वह ठीक थे, बात कर रहे थे, कल रात में ही हालत बिगड़ी है. परिवार के सभी लोग इस समय दिल्ली में हैं. अखिलेश, शिवपाल, धर्मेंद्र सभी उनके लिए मेदांता में हैं. ईश्वर से प्रार्थना चल रही है. उनके स्वास्थ्य के लिए गांव में प्रार्थना चल रही है. अब सब भगवान के हाथ में है. बचपन में हमेशा साथ रहे. सबकी चिंता की. उम्मीद है कि उनकी तबीयत जल्दी ठीक होगी और वह वापस सैफई घर आएंगे.”

अभय राम यादव

समाजवादी पार्टी ने अपील करते हुए कहा है, “नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी.”

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा, “मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के भीष्मपितामह हैं. उनकी अभी समाजवादी पार्टी को बहुत जरूरत है. सिर्फ हम ही नहीं हर मंदिरों में हर चर्च में उनके लिए दुआ पढ़ी जा रही है. क्योंकि वह देश के एक बड़े नेता हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ मेदांता अस्पताल में मौजूद हैं. अस्पताल में मुलायम सिंह के छोटे भाई और जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह यादव भी उपस्थित हैं.

मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की खबर पाने के बाद उनके गांव सैफई में सपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हनुमान चालीसा का पाठ और संकट मोचन का जाप शुरू कर दिया है. सैफई के लोगों का कहना है कि ‘ये गांव नेता जी की देन है और आज नेताजी फिर से इस बीमारी से सही होकर घर वापस लौंटेंगे.’

आपको बता दें कि बीएचयू के आशुतोष सिंह नामक छात्र मुलायम सिंह यादव की किडनी फेल होने की खबर सुन मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां आकर उन्होंने मुलायम सिंह को अपनी किडनी देने की बात कही.

ADVERTISEMENT

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में 82 वर्षीय सिंह का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुलायम सिंह यादव के समधी और पूर्व विधायक हरिओम यादव ने यूपी तक से बातचीत में कहा,

ADVERTISEMENT

“नेताजी जमीनी नेता हैं. किसान, गरीब और मजलूमों के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. मुलायम सिंह यादव ने कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया है, जिनमें चंद्रशेखर, आईके गुजराल, देवगोड़ा शामिल हैं. नेताजी पहलवान हैं. वह जल्दी ही इस बीमारी को भी पछाड़ कर बिल्कुल स्वस्थ होकर हमारे बीच होंगे. नेता जी की पत्नी साधना गुप्ता को गुजरे हुए 3 महीने भी नहीं हुए हैं, नेता जी को इस बात का बेहद गम है.

हरिओम यादव

ICU में भर्ती हैं मुलायम सिंह, सैफई के प्रधान के नहीं रुके आंसू, रो-रो कर कही ये बातCM योगी ने फोन पर अखिलेश से पूछी मुलायम सिंह की कुशलक्षेम, डॉक्टरों से कही ये बात

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई है, साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ है. बता दें कि मेदांता अस्पताल नेताजी के संबंध में कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

रविवार रात सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “आदरणीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं।नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी.”

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (82) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है. आपको बता दें कि बीमार होने के बाद यादव पिछले एक पखवाड़े से वहां अस्पताल में भर्ती हैं.

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT