बड़ी खबर

लखीमपुर खीरी हिंसा: कल ‘अंतिम अरदास’, 10 पुलिस अफसर तैनात, 20 जिलों में अतिरिक्त तैनाती

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मृतक किसानों की अंतिम अरदास को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को मृतक किसानों का अंतिम अरदास होना है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने देशभर के किसानों और किसान संगठनों से अंतिम अरदास में शामिल होने का आह्वान किया है. इन सब बातों के मद्देनजर लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के 20 संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों की तैनाती की गई है.

हालांकि लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था कुछ ज्यादा ही चाक चौबंद की गई है. जिले में बढ़ी संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी रेंज लखनऊ व एडीजी जोन के अलावा 10 अन्य पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया है.

यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिस की छुट्टियां रद

उत्तर प्रदेश में आगामी त्यौहार और किसान आंदोलनों के मद्देनजर 18 अक्टूबर तक पुलिसवालों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के 13 जिलों में 20 सीनियर पुलिस अफसर भी तैनात किए गए हैं.

  1. लखीमपुर खीरी में 2 आईपीएस, आईजी लक्ष्मी सिंह, एडीजी एसएन साबत.

  2. बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र.

  3. मेरठ में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल

  4. बहराइच में 3 आईपीएस. एडीजी अखिल कुमार, आईजी राकेश सिंह, डीआईजी पीएसी आशुतोष शुक्ला.

  5. गाजियाबाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार.

  6. शामली में आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह.

  7. पीलीभीत में 3 अफसर. आईजी बरेली रमित शर्मा, एसपी 112 अजय पाल, एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा.

  8. मुजफ्फरनगर में आईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल.

  9. अमरोहा में डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार.

  10. शाहजहांपुर में 2 अफसर. डीआईजी रविशंकर छवि और डिप्टी कमांडेंट राम सुरेश.

  11. मुरादाबाद में डीआईजी शलभ माथुर

  12. बिजनौर में दो अफसर. डीआईजी राम लाल वर्मा और उप सेनानायक हरेंद्र कुमार.

  13. रामपुर में उप सेनानायक अरुण कुमार दीक्षित को किसान आंदोलन के लिए तैनात किया गया है.

लखीमपुर खीरी में 10 पुलिस अफसर अलग से तैनात

लखीमपुर हिंसा में हिंसा बाद से बढ़ी संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी व एडीजी के अलावा 10 पुलिस अफसरों को अलग से तैनात किया गया है. लखीमपुर में तैनात किए गए यह सभी 10 अफसर किसान आंदोलन के बाद भी हालात सामान्य होने तक बने रहेंगे. लखीमपुर में जिन अफसरों को नोडल अधिकारी बना कर भेजा गया है, उनमें डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, आईपीएस सुनील कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, एडिशनल एसपी दिनेश त्रिपाठी, हरगोविंद मिश्रा, सच्चिदानंद राय, अरविंद पांडे, सीओ शैलेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह और राजेश कुमार पांडे को तैनात किया गया है.

गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को त्योहारों और किसान आंदोलन के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में साफ तौर पर लिखा है कि जिले के अधिकारी किसान नेताओं से संपर्क कर कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना होने दें. पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाए. अन्य प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों पर बैरियर लगाई जाए ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो. कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने वाले किसान संगठनों के आयोजन पर नजर रखी जाए. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 16 =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर