लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और शख्स गिरफ्तार, अब तक 4 अरेस्ट

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मंगलवार को एक और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेखर भारती को तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले लवकुश, आशीष पांडेय और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने कहा कि शेखर भारती को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया और उन्होंने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 14 दिन की पुलिस हिरासत के लिए अदालत में एक आवेदन दायर किया, जिस पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा एसपीओ यादव ने बताया, ”अंकित दास और लतीफ नाम के दो लोगों ने सीजेएम अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है.”

उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने लखीमपुर खीरी हिंसा की प्राथमिकी के संबंध में इन व्यक्तियों की स्थिति के संबंध में पुलिस थाने से स्थिति रिपोर्ट मांगी थी.

लखीमपुर खीरी केस: अंकित दास की आलीशान कोठी पर लटका ताला, जानें इनकी पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT