कौशांबी: बच्चे का शव लेकर भटकता रहा पिता, 3 घंटे बाद मिली एम्बुलेंस, डॉक्टर पर लगा ये आरोप
यूपी में कौशांबी (Kaushambi News) के जिला अस्पताल से शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने नजर आई. यहां एक पिता का आरोप है कि तीन…
ADVERTISEMENT

यूपी में कौशांबी (Kaushambi News) के जिला अस्पताल से शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने नजर आई. यहां एक पिता का आरोप है कि तीन हजार रुपये लेकर डॉक्टर ने उसके बच्चे का ऑपरेशन किया. बाद में बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद शव को लेकर पिता तीन घंटे तक जिला अस्पताल परिसर में भटकता रहा. बाद में किसी तरह से जिला अस्पताल प्रशासन ने शव वाहन मुहैया करा उसे घर तक पंहुचाया. मामले में सीएमओ सुपेंद्र कुमार ने कहा है कि घटना का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.









