‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, बोलने वाले सिपाही पर हुआ ये एक्शन

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करता नजर आया था. इस मामले में अब आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

वायरल वीडियो में सिपाही एक मैकेनिक को धमकी देते हुए कह रहा था कि,

‘मैं उस परिवार से हूं जिसके दादा ने दो तीन नहीं बल्कि ढाई हजार मर्डर कर चुके हैं.’

मैकेनिक ने सिपाही सुरेंद्र दुबे का यह वीडियो वायरल कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपीतक में सिपाही की धमकी वाली खबर चलने के बाद सिपाही फिर बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंचा और उसको धमकी देने लगा.

सिपाही ने मैकेनिक से कहा,

ADVERTISEMENT

“तुमने वीडियो बनाया है, वायरल किया है, मैं तुमको बेटे की तरह मानता हूं. बेटा गलती करे तो पिता माफ कर देता है, लेकिन पिता गलती करे तो बेटा माफ नहीं करता. तुमने वीडियो वायरल किया है और तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है तुम जाकर जमानत करा लो.”

दुकानदार ने सिपाही का यह वीडियो भी बनाकर अधिकारियों को दे दिया. पहले वाले वीडियो के मामले में एसीपी अमरनाथ को डीसीपी ने जांच सौंपी थी, जिसकी रिपोर्ट आज शाम आते ही डीसीपी ने सिपाही सुरेंद्र दुबे को लाइन हाजिर कर दिया. एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि सिपाही का जो धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ था उसके आधार पर डीसीपी साहब ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT