लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, फिर भड़क कर फेसबुक पर लिख दिया ये सब कुछ

यूपी तक

‘यूपी में का बा’ से प्रसिद्ध हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों चर्चाओं में हैं. दरअसल पिछले दिनों नेहा ने…

ADVERTISEMENT

neha_4
neha_4
social share
google news

‘यूपी में का बा’ से प्रसिद्ध हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों चर्चाओं में हैं. दरअसल पिछले दिनों नेहा ने कानपुर देहात अग्निकांड पर गाना गाया था, जिसके बाद यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा दिया था. इसको लेकर यूपी की सियासत में भी भारी हंगामा हुआ था. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस मुद्दे पर भी भाजपा (BJP) की योगी सरकार पर निशाना साधा था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु को दृष्टि आईएएस ने नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद नेहा के पति हिमांशु ने खुद कहा था कि उनसे संस्थान ने इस्तीफा मांगा था. मगर इस बात का नेहा के मामले से शायद ही कोई संबंध हो. अब इस पूरे मामले पर नेहा सिंह राठौर का बड़ा बयान सामने आया है.

क्या कहा नेहा सिंह राठौर ने

यह भी पढ़ें...

नेहा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि लगभग हफ्ते भर से हिमांशु को फोन पर नहीं सर मेरी गलती थी, उनका दोष नहीं है बोलते सुन रही हूं. लोग हिमांशु से उनके इस्तीफे के बारे में पूछ रहे हैं, और वो खुद को दोषी बता रहे हैं. ये उनकी उदारता है कि नौकरी चले जाने के बाद भी वह उस संस्था और डॉक्टर  विकास की इमेज को लेकर सजग हैं. मगर अब दृष्टि संस्थान युद्धस्तर पर हिमांशु को एक लापरवाह व्यक्ति साबित करने में जुट गया है, जिसको लेकर मुझे आपत्ति है.

‘हमारा साथ छोड़कर भाग गया संस्था’

नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा,  “बीते दिनों जब कुछ लोगों ने भगवान राम और सीताजी के मुद्दे पर दृष्टि संस्थान और डॉक्टर विकास के खिलाफ घेराबंदी की थी, तब हिमांशु ने खुद आगे बढ़कर मुझे संस्थान का पक्ष लेने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे संस्थान और डॉक्टर विकास के पक्ष में ट्वीट करने को कहा था. पर जैसे ही मेरे खिलाफ घेराबंदी की गई, उस संस्थान ने हमारा साथ देने की बजाय हिमांशु से इस्तीफा ही मांग लिया.

सरकारी दबाव में छीनी गई नौकरी

इसके बाद नेहा सिंह राठौर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं क्यों न मानूं कि हिमांशु की नौकरी सरकारी दबाव में छीनी गई है.दृष्टि संस्थान का ये दावा पूरी तरह गलत है कि मुझे नोटिस मिलने से पहले ही हिमांशु को संस्थान से निकाल दिया गया था. मुझें 21 फरवरी को पुलिस का नोटिस मिला था तो वहीं हिमांशु ने अपना इस्तीफा 24 फरवरी को दिया था.

क्या था विवाद

बता दें कि कानपुर देहात में बुल्डोजर एक्शन के दौरान एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इस कांड को लेकर नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए गाना गाया था.  नेहा सिंह राठौर के गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, “बाबा के दरबार बा, ठहत घरवार बा, माई-बेटी के आग में झोकत यूपी सरकारवा. का बा, यूपी में का बा. अरे बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाजबा…का बा, यूपी में का बा.”

इसके बाद यूपी पुलिस ने नेहा को नोटिस दे दिया था, जिसका जवाब नेहा को कुछ ही दिनों में देना था. इस पूरे मामले के बाद नेहा सिंह राठौर का स्वास्थ्य भी खराब हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर ने पुलिस को अपना जवाब भी दे दिया है.

    follow whatsapp