अतीक के भाई अशरफ को बिरयानी थी पसंद तो ऐसे पहुंचाई जाती थी बरेली जेल, पुलिस ने मददगारों को दबोचा

Bareilly News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद फंस गया है. अतीक, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ तो पुलिस ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bareilly News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद फंस गया है. अतीक, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ तो पुलिस ने पहले से ही केस दर्ज कर लिया है. मगर इस हत्याकांड ने बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ अहमद की भी नींद उड़ा रखी है. जांच में जो-जो खुलासे हो रहे हैं, उससे पुलिस भी सकते में हैं. बता दें कि बाहुबली अतीक का भाई अशरफ अहमद बरेली जेल में बंद है. मगर जेल में बंद होने के बाद भी अशरफ को मददगारों की कोई कमी नहीं थी. जेल में बंद अशरफ अपनी डिमांड पर कुछ भी गैरकानूनी तरीके से जेल में मंगवा लेता था. मगर अब पुलिस ने जेल में हो रही अशरफ की खातिरदारी का भी खुलासा कर दिया है.

‘पीलीभीत की चिकन बिरयानी की करता था डिमांड’

पुलिस के खुलासे में सामने आया है कि बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को पीलीभीत की चिकन बिरयानी सबसे अधिक पसंद थी. उसके लिए जेल में गैरकानूनी तरीके से पीलीभीत की चिकन बिरयानी पहुंचाई जाती थी. ये काम आरिफ करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ ही अशरफ के लिए खाने-पीने समेत अन्य सामान गैरकानूनी तरीके से जेल में अशरफ के लिए पहुंचाता था.

यह भी पढ़ें...

‘जेल के अंदर से होती थी मदद’

बता दें कि पुलिस ने लल्ला गद्दी से पूछताछ के बाद अशरफ की गैर कानूनी मदद करने वाले आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस की माने तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद अशरफ अहमद को बिरयानी भी पहुंचाते थे.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इसके लिए उन्होंने जेल में सेटिंग कर रखी थी. इस वजह से अतीक के भाई अशरफ को जेल में खाने-पीने की हर सुविधा मिलती थी.

बता दें कि इस पूरे जेल प्रकरण मामले में पुलिस ने पहले ही डिप्टी जेलर और सिपाही समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस ने मुख्य आरोपियों में से एक लल्ला गद्दी और उनके साथी आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरिफ की आईडी पर कई लोगों ने की थी मुलाकात

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, “पीलीभीत से पकड़े गए आरोपी आरिफ को इस बात की अच्छी जानकारी थी कि उसकी आईडी पर जेल में मुलाकात कराई जा रही हैं. फर्जी आईडी से जेल में मुलाकात कराने और जेल में बिरयानी और अन्य खाने-पीने का सामान गैरकानूनी तरीके से पहुंचाने का भी आरोप है. आरिफ पीलीभीत का निवासी है. दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशरफ के लिए खाने-पीने में जो भी मदद होती थी. उसमें आरिफ और लल्ला गद्दी दोनों ही शामिल होते थे. लाला गद्दी से पूछताछ हुई है.

3 दिन तक पुलिस और करेगी पूछताछ

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि लल्ला गद्दी और उनके साथी आरिफ को पुलिस रिमांड पर लेकर अभी 3 दिन तक पूछताछ की जाएगी. इस मामले की जड़ तक पहुंचा जाएगा. पुलिस का अनुमान है कि आरिफ और लल्ला गद्दी के माध्यम से वह अन्य कई आरोपियों तक पहुंच सकती है.

    follow whatsapp