मोहसिन रजा का अखिलेश पर हमला, कहा- अपराधियों को साथ में लेकर घूमा करते थे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ जा रहा है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इस बीच, योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस भ्रष्टाचार और आतंकवादी की स्पर्धा खेला करते थे, वह उत्तर प्रदेश में बंद हो गई है.

अखिलेश यादव के ‘माफिया भाजपा लीग’ वाले बयान पर मोहसिन रजा ने कहा, “अखिलेश यादव से और कोई उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह अपनी सरकार में जो स्पर्धा कराते रहे, वही राय उन्होंने दी है. अपराधियों के टूर्नामेंट कौन कराता था, भ्रष्टाचारियों के स्पर्धा कौन कराता था, यह समाजवादी पार्टी का चरित्र था. वह अपनी एडवाइज को अपने पास रखें क्योंकि उनके सलाह से कोई सहमत नहीं है.”

बता दें कि 5 जनवरी को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा था, ”बीजेपी का काम – अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें. शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो खुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए मंत्री रजा ने कहा, “इस वक्त उन्हें अपना दौर याद आ रहा है. जिस दौर में वह अपराधियों और बलात्कारियों को अपने साथ मंच पर लेकर घूमा करते थे. अवैध धर्मांतरण कराने वालों से वोट मंगवाया करते थे. अब वह अकेले हैं. आज उन्हें कोई नजर नहीं आ रहा है.”

इनामी धनंजय सिंह पकड़ा क्यों नहीं जा रहा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री रजा ने कहा, “सूचना विभाग भी उत्तर प्रदेश सरकार के ही अधीन में ही आता है. इसका मतलब है कि अखिलेश यादव में इमैच्योरिटी बहुत थी जो उन्होंने 5 सालों तक सरकार चलाई. उन्होंने कुछ जाना बुझा नहीं, इसलिए आज उनके सवालों पर भी प्रश्न उठ रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

मंत्री रजा ने आरोप लगाते हुए कहा, “जो अखिलेश यादव सवाल पैदा करते हैं. उस पर भी सवाल निकल आते हैं कि आपको पता ही नहीं था. आपको कब्रिस्तान बनाने के लिए पता था कि धर्मार्थ मंत्रालय से पैसा दिया जाता है. लोगों को तीर्थ पर भेजा जाता है. अयोध्या, मथुरा, काशी का विकास किया जाता है. यह सब उनको पता थी कि नहीं?”

धनंजय सिंह को लेकर योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना- ‘बाबा जी माफिया भाजपा लीग शुरू कर दें’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT