लेटेस्ट न्यूज़

जिन IG राकेश सिंह ने कांस्टेबल तौफीक को किया था बर्खास्त, उन्हीं की एडवोकेट बेटी अनुरा ने उसे करा दिया बहाल! गजब की कहानी

बरेली में कानून और रिश्तों की मिसाल देखने को मिली जब एक कांस्टेबल की बर्खास्तगी को उसी आईजी की बेटी ने अदालत में चुनौती दी और उसे बहाल कराया. यह कहानी न सिर्फ न्याय की निष्पक्षता को दर्शाती है बल्कि पेशेवर गरिमा और पारिवारिक मूल्यों के संतुलन का उदाहरण भी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
Picture Credit: AI
social share

Bareilly News: बरेली में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने न सिर्फ न्याय प्रणाली की निष्पक्षता को साबित किया बल्कि यह भी दिखाया कि जब नियम और रिश्ते आमने-सामने खड़े हों तब सच्चा न्याय कैसे अपने आप रास्ता बना लेता है. यह कहानी एक सिपाही की बहाली की है. बता दें कि जिस कांस्टेबल को आईजी ने बर्खास्त किया था, उसे दोबारा वर्दी पहनाने की लड़ाई उसी आईजी की बेटी ने अदालत में लड़ी और जीती. यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि पेशेवर गरिमा, न्यायप्रियता और इंसाफ की ताकत का प्रतीक बन गई.

यह भी पढ़ें...