मिर्जापुर वेब सीरीज पर की बात, गाना भी सुनाया, अनुप्रिया पटेल का दिखा अलग ही अंदाज
शनिवार 18 सितंबर को प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ का मंच सजा तो यूपी की राजनीति के दिग्गज चेहरे इसमें शामिल हुए. इनमें एक चेहरा…
ADVERTISEMENT

शनिवार 18 सितंबर को प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ का मंच सजा तो यूपी की राजनीति के दिग्गज चेहरे इसमें शामिल हुए. इनमें एक चेहरा अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भी रहा. अनुप्रिया पटेल ने यूपी तक के मंच से सियासी बातचीत तो की ही, उनका एक अलग अंदाज भी देखने को मिला. कार्यक्रम के हल्के-फुल्के पलों में अनुप्रिया ने न सिर्फ मिर्जापुर वेब सीरीज भी बात की, बल्कि खास डिमांड पर एक सुरीला गीत भी सुनाया.









