अखिलेश बोले- ‘योगी बीजेपी के सदस्य भी नहीं, कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य भी नहीं हैं और वह कभी इस विधानसभा से और कभी उस विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं और उन्हें कोई टिकट नहीं दे रहा है.

अखिलेश शुक्रवार, 7 जनवरी को पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा में थे.

उन्होंने पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) टिकट मांग रहे हैं, कभी इस विधानसभा से, कभी उस विधानसभा से और कोई उन्हें टिकट नहीं दे रहा है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया, ”वह (योगी) भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं और पूरी बीजेपी के लोग उनसे दुखी हैं, जितने भी सीनियर (वरिष्ठ) हैं, सब दुखी हैं. वो कहते हैं कि खून पसीना बनाकर हमने पार्टी बनाई और ये जाने कहां से आ गए और बैठ गए.”

अखिलेश ने यह भी कहा, ”जिस तरह से सूचना आ रही है कि वह (योगी) यहां से चुनाव लड़ेंगे, वह वहां से लड़ेंगे उससे लगता है कि वो टिकट मांग रहे हैं, कितने कमजोर मुख्यमंत्री हैं जो टिकट मांग रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी के बारे में कभी मथुरा तो कभी अयोध्‍या तो कभी गोरखपुर से चुनाव लड़ने की खबरें मीडिया में आ रही हैं. बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य हरनाथ सिंह यादव ने बीते दिनों एक पत्र लिखकर योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की थी.

अखिलेश ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ”हम बहुत जल्द बता देंगे कि हम कहां से चुनाव लड़ेंगे, हमारी पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ाऊं कि चुनाव लडूं या चुनाव लड़कर भी लड़ाऊं, यह पार्टी तय करेगी.”

उन्होंने बीजेपी पर अपने कार्यक्रमों की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा, ”समाजवादी पार्टी के एक नेता ने भगवान परशुराम की मूर्ति लगा दी तो आज बीजेपी ने भी उनकी मूर्ति लगा दी. इसी तरीके से एसपी का एक विजय रथ निकला तो बीजेपी के छह रथ निकल पड़े लेकिन एसपी का एक रथ भारी है.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने एक बार फिर दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश में एसपी की सरकार बनेगी.

5वीं में पढ़ने वाले इस बच्चे ने बताया अखिलेश यादव की सरकार में हुआ कितना काम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT