मायावती को झटका, MLA शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दिया इस्तीफा, चिट्ठी में लिखीं ये बातें
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी छोड़ते हुए विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो सकते हैं.
बीएसपी चीफ मायावती को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो बातचीत हुई ऐसा लगता है आपको मेरे ऊपर विश्वास नहीं रह गया है. ऐसी स्थिति में मैं पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.
शाह आलम का जाना बीएसपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीएसपी के मुस्लिम चेहरे के तौर पर शाह आलम की पहचान रही है. बताया जा रहा है कि हवा का रुख देखते हुए वह एसपी का रुख कर सकते हैं क्योंकि जिन 9 विधायकों को मायावती ने कुछ वक्त पहले पार्टी से निकाला था उसमें यह शामिल नहीं थे. निकाले गए सभी विधायकों (वंदना सिंह को छोड़कर) ने एसपी का रुख किया है.
बता दें कि गुड्डू जमाली साल 2012 और 2017 में दो बार आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार विधायक चुने गए हैं. वह 2014 में आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, मगर हार गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: मायावती के कामों का लेखा-जोखा वाला फोल्डर जनता तक पहुंचाएगी BSP
ADVERTISEMENT