अखिलेश के वादे पर योगी का पलटवार, कहा- आप बिजली ही नहीं देते थे तो फ्री की बात कहां से आई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली के वादे पर पलटवार करते हुए कहा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली के वादे पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां. उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो.’
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को बीजेपी की जन विश्वास यात्रा की श्रृंखला में रामपुर के मिलक तहसील के रठौंडा मैदान में 95 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में हमने बिजली पहुंचा दी है. अभी कुछ देर पहले पढ़ रहा था तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबुआ आज कुछ बोल रहे थे और उनके मुंह से निकल रहा था कि सरकार आएगी तो हम मुफ्त बिजली देंगे.”
कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, ”अरे, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त कहां से दे देंगे, उल्टा जनता से जो एकतरफा वसूली करते थे, उसके लिए माफी तो मांग लो.”
योगी ने कहा, ”आज हम कह सकते हैं कि उप्र में बिना भेदभाव के गरीब की झोपड़ी में भी और राजमहल में रहने वाले व्यक्ति के घर में भी बिजली हर समय जलती हुई दिखाई देती है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि नये साल के पहले दिन एसपी अध्यक्ष यादव ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी और किसानों का सिंचाई बिल माफ किया जाएगा,
नव वर्ष के पहले दिन सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के गृह जिले रामपुर में पहुंचे योगी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला किया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने ‘रामपुरी चाकू‘ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने हर जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना शुरू की और रामपुर में बहुत खोजने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो ‘रामपूरी चाकू‘ को ओडीओपी बनाया गया.’
एसपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ”यही रामपुरी चाकू जब उनके हाथ (एसपी पर इशारा) में होता है तो गरीब की संपत्ति पर कब्जा होता है, व्यापारी से लूट होती है, लेकिन अच्छे लोगों के पास जब यही शस्त्र हो तो वह इससे धर्म-समाज-संस्कृति की रक्षा करते हैं और हम गुरु परंपरा को मानने वाले लोग हैं, यही रामपुरी चाकू आज जनपद का ओडीओपी है.”
योगी ने कहा, ”रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते तो हम भी राम मंदिर बना देते, वैसे भी ‘बबुआ‘ को कब्रिस्तान बनाने से फुरसत होती तब न बनाते राम मंदिर. आखिर ये आपकी ताकत है, आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: अखिलेश का ऐलान- सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
ADVERTISEMENT