UP: प्रेमिका के घर सेप्टिक टैंक में मिला युवक का शव, लड़की के पिता पर हत्या का आरोप
लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को लड़की के पिता ने रंगे…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को लड़की के पिता ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोप है कि इसके बाद लड़की के पिता ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को बोरे में बंद कर घर के आंगन में बने लैट्रिन के सेप्टिक टैंक में डाल दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
अब तक क्या सामने आया?
बताया जा रहा है कि धौरहरा थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले के रहने वाले 18 वर्षीय युवक का दूसरे मोहल्ले की रहने वाली दूसरे धर्म की 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर प्रेम-प्रसंग चल रहा था. खबर है कि इसी के चलते युवक अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसे लड़की के पिता ने पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद लड़की के पिता ने कथित तौर पर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में बंद कर घर के आंगन में बने लैट्रिन के सेप्टिक टैंक में डाल दिया.
युवक के न मिलने पर उसके पिता ने धौराहरा कोतवाली में अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी और अपने बेटे को उसकी कथित प्रेमिका के घर जाने की बात बताई. पुलिस ने लड़के के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर लड़की के पिता को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद लड़की के पिता ने ‘गुनाह को कबूलते’ हुए बताया कि उसने युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था.
आपको बता दें कि लड़की के पिता की जानकारी के आधार पर पुलिस ने सेप्टिक टैंक से बोरे में बंद पड़े शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया, “मामले में तहरीर लेकर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
बागपत में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT