मायावती पर पूछा गया सवाल तो भड़क गए अखिलेश यादव, पलट कर कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की. अखिलेश ने बताया कि सपा के वोटरों का नाम डिलीट कर दिया गया है, उसे कैसे अब ठीक किया जाए इन सब बातों के लिए आज बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि ‘सपा के वोटरों के नाम दूसरे बूथों में शामिल कर दिए गए हैं. 22 जनवरी को जारी होने वाली वोटर लिस्ट में हमें नाम शामिल करने हैं.’

मायावती के सवाल पर भड़के अखिलेश

इस दौरान जब अखिलेश से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, ‘आप बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, या किस चैनल के लिए काम कर रहे हैं?’

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर बोला जोरदार हमला

अखिलेश यादव ने कहा, “आज बिजली महंगी है. हमारे किसानों को अपना खेत बचाना पड़ रहा है तार लगाके. स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं. अस्पतालों में इलाज नहीं है. सपा सरकार में जिन मेडिकल कॉलेजों को बनाया गया था वो भी आज नहीं चलाए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर लूट भाजपा सरकार में हो रही है.”

अखिलेश ने ये भी कहा

  • “निवेश के जो सपने दिखाए कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आएगा, कितना निवेश पहुंचा है और उससे कितनी नौकरी, कितने लोगों को रोजगार मिला है, ये सरकार के पास कोई डेटा नहीं है.”
  • “बीजेपी के नेता भूमाफिया की तरह काम कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर जमीन हड़पने का काम हो रहा है.”
  • “वीएचपी ने अगर राम मंदिर के लिए डाक की जरिए निमंत्रण भेजा है, तो हम भी डाक के जरिए जवाब दें देंगे.”
  • “बीजेपी ने पार्ले-जी बिस्किट से महंगाई बढ़ाना सीखा है. यह बीजेपी सरकार किसानों से लूटने का काम कर रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT