Karhal Byelection: क्या है करहल के यादवों का मूड, सपा-भाजपा में किसे देंगे वोट? खुद जानिए
Karhal Byelection News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें करहल सीट भी शामिल है. बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.
ADVERTISEMENT
Karhal Byelection News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें करहल सीट भी शामिल है. बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.
Karhal Byelection News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें करहल सीट भी शामिल है. बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. यहां सपा ने तेज प्रताप यादव जबकि भाजपा ने अनुजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. तेज प्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश के भतीजे हैं. जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे जीजा हैं. परिवार के दो लोगों के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है. इस बीच यूपी Tak ने करहल के यादव समाज के लोगों से खास बातचीत की है. खबर में आगे जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
अशोक यादव नामक शख्स ने कहा, "यहां सायकिल ही है और कुछ नहीं है, बाकी सब ड्रामा है. हमेशा सायकिल जीतती रही है और जीतती रहेगी. सपा किसानों को फायदे में रखती है." वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा कि उसने कभी सपा को छोड़कर किसी और पार्टी को वोट नहीं दिया है. शख्स ने कहा, "मोदी, मायावती जैसे कितने आए, मैंने हमेशा सपा को वोट दिया है. अखिलेश दादा जीतते रहें, हमें और कुछ नहीं चाहिए."
वहीं, अन्य लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. पढ़ाई महंगी हो गई है, जिसकी वजह से वे लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. साथ ही यहां के यादव समाज के लोगों ने ये भी कहा कि इस क्षेत्र में सपा को हरा पाना मुश्किल है. ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखें यादव समुदाय के लोगों ने और क्या-क्या कहा?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT