कौन हैं रविदास मेहरोत्रा, जिनपर अखिलेश यादव ने जताया भरोसा, दिया लखनऊ से टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

रविदास मेहरोत्रा का राजनीति से काफी पुराना नाता रहा है. वह समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं तो वही मौजूदा विधायक है.

social share
google news

UP News : लोकसभा चुनाव काफी करीब हैं. अब राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सपा ने रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है. जैसे ही सपा ने लखनऊ लोकसभा से अपने उम्मीदवार का ऐलान किया, तभी से रविदास मेहरोत्रा का नाम एक बार फिर चर्चाओं में आ गया. अब हम आपको बताते हैं कि रविदास मेहरोत्रा कौन हैं?

ADVERTISEMENT


मौजूदा विधायक हैं रविदास मेहरोत्रा


रविदास मेहरोत्रा का राजनीति से काफी पुराना नाता रहा है. वह समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं तो वही मौजूदा विधायक है. रविदास मेहरोत्रा को कुछ समय पहले ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रभारी बनाया था. तभी से अटकले लगाई जा रही थी कि इस बार सपा चीफ रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतार सकते हैं. ये अटकले सही साबित हुई और सपा ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बना दिया. 


 राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं मेहरोत्रा


बता दें कि रविदास मेहरोत्रा पहली बार 1989 में लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक चुने गए. यही से उनकी राजनीति का प्रारंभ हुआ. इस दौरान वह जनता दल के टिकट पर विधानसभा में पहुंचे थे.  साल 2012 में वह सपा के टिकट से फिर विधायक बने और विधानसभा पहुंचे. इस दौरान सपा ने उन्हें मंत्री भी बना दिया. मगर साल 2017 का विधानसभा चुनाव वह हार गए. फिर साल 2022 में सपा ने उन्हें विधानसभा मैदान में फिर उतारा. इस बार उन्होंने जीत हासिल की और वह विधायक बने. अब सपा ने रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा का टिकट दिया है. रविदास मेहरोत्रा को अखिलेश यादव का करीबी भी माना जाता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


आपको ये भी बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव ने सपा ने इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा था. मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सपा के अलावा अभी तक किसी ने भी लखनऊ से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT