राजा भैया को लेकर बदले अखिलेश के सुर, अब कही ऐसी बात जिससे BJP कैंप में मच सकती है हलचल
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक राजनेता की खूब चर्चा है. यह राजनेता कोई और नहीं बल्कि खुद जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया हैं.
ADVERTISEMENT
Raja Bhiaya News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक राजनेता की खूब चर्चा है. यह राजनेता कोई और नहीं बल्कि खुद जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया हैं. बता दें कि राजा भैया की चर्चा राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के दो विधायक हैं, जिनमें एक खुद राजा भैया हैं. ऐसे में सत्ताधारी भाजपा और यूपी का मुख्य विपक्षी दल सपा, दोनों यही चाहते हैं कि राजा भैया की पार्टी उनके उम्मीदवार को अपना वोट दे. इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव का राजा भैया को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है, जिससे भाजपा कैंप में हलचल पैदा हो गई है.