राजनीति

योगी सरकार के नए मंत्रियों के विभाग तय, जानिए किसको क्या जिम्मेदारी मिली

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का 26 सितंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था. इसके तहत 7 नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली थी. अब 27 सितंबर को इन 7 नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया है कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राज्यमंत्री पलटू राम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने आगे बताया कि राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग, राज्यमंत्री संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्‍याण विभाग, राज्यमंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मदारी दी गई है.

इन सभी 7 नए मंत्रियों को सीएम योगी ने बधाई देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों की जिम्मेदारी प्राप्त हो गई है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी और कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं.”

बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में कई सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश दिखी है.

इस मंत्रिमंडल विस्तार के तहत ब्राह्मण समाज से आने वाले जितिन प्रसाद को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दलित समुदाय से आने वाले मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दिनेश खटीक को भी योगी सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है. कुर्मी समुदाय से आने वाले बहेड़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक छत्रपाल गंगवार को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

वहीं, बिंद समुदाय से आने वाली गाजीपुर की सदर सीट से बीजेपी विधायक डॉ. संगीता बलवंत बिंद को भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. अनुसूचित जनजाति से आने वाले सोनभद्र के ओबरा से विधायक संजय गोंड ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

कुम्हार समुदाय से आने वाले आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम भी योगी सरकार में मंत्री बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई