राजनीति लखनऊ

स्कूल भवन का नाम बदल वाजपेयी से जोड़ने पर सियासत, अखिलेश ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से नाम बदलने का जो दौर शुरू हुआ है, वे थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों जिलों और शहरों के नाम बदलने को लेकर काफी विवाद हुआ था. अब इसी क्रम में लखनऊ के एक स्कूल का नाम बदले जाने पर माहौल गर्म हो गया है. दरअसल, साल 2016 में अखिलेश सरकार के दौरान लखनऊ के जानकीपुरम में बनाए गए अभिनव मॉडल स्कूल मड़ियावां के भवन का नाम बदले जाने पर राजनीति तेज हो गई है. नाम बदले जाने पर समाजवादी पार्टी के पार्षद, लोहिया वाहिनी और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है. स्कूल के भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हो गया है.

इस मामले में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,

“अभिनव मॉडल स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ का नाम बदलने पर पार्षद, लोहिया वाहिनी व समाजवादी छात्र सभा का विरोध और आक्रोश जायज है. नाम बदलने का भी नशा होता है, ये दुनिया ने पहली बार देखा है. नाम बदलने वाले 100% बदले जाएंगे.”

अखिलेश यादव

जानकीपुरम के पार्षद चांद सिद्दीकी के मुताबिक, “अखिलेश यादव जी द्वारा बनवाए गए प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर सुविधा वाले अभिनव मॉडल स्कूल का वर्तमान योगी सरकार नाम बदल रही है, जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “ये सरकार गरीबों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए तो कुछ काम कर नहीं रही है, बस पिछली सरकार में अखिलेश यादव जी द्वारा किए गए कामों का नाम बदल रही है. ये बिल्कुल गलत है.”

पार्षद के मुताबिक, 28 कमरे वाला यह स्कूल एसपी सरकार के दौरान 14 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था.

बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के मुताबिक, “विधायक नीरज बोरा ने स्कूल का नाम बदलने की मांग की थी, जिसके बाद शासन स्तर से नाम बदलने का आदेश आ गया है.”

अलीगढ़ होगा हरिगढ़, मैनपुरी बनेगी मयन नगर? जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे