मुख्तार अंसारी का समर्थन करेगा एसपी-एसबीएसपी गठबंधन: ओम प्रकाश राजभर

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन कर चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव में मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की है.

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को ‘भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक मुख्तार अंसारी से दो दिन पहले उनकी बांदा जेल में मुलाकात हुई थी. उन्होंने अंसारी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में एसपी और एसबीएसपी गठबंधन की तरफ से मुख्तार अंसारी को समर्थन दिया जाएगा.

राजभर ने कहा कि यह मुख्तार अंसारी पर निर्भर करता है कि वह एसबीएसपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हैं या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर.

यह पूछे जाने पर कि क्या एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को समर्थन देने को तैयार होंगे, उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“सरकार बनानी है तो समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जब अखिलेश यादव मायावती से गठबंधन कर सकते हैं तो फिर मुख्तार अंसारी को समर्थन देने में कोई समस्या नहीं होगी.”

ओम प्रकाश राजभर

राजभर का यह ऐलान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार को लेकर पूर्व के रुख को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. साल 2016 में मुख्तार अंसारी और उनके परिवार को पार्टी में शामिल नहीं करने के अखिलेश के ऐलान के बाद उनकी अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से ‘तनातनी’ हो गई थी. शिवपाल मुख्तार अंसारी और उनके परिवार को एसपी में शामिल करना चाहते थे, जबकि अखिलेश ने इसका मुखर विरोध किया था.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि एसपी और एसबीएसपी ने उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन कर लड़ने का ऐलान किया है. राजभर बहुल पूर्वांचल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का असर माना जाता है.

अब मुख्तार अंसारी को लेकर छिड़ा सियासी घमासान, BJP और ओपी राजभर ने एक-दूसरे पर बोला हमला

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT