BJP के नेता भी मुख्तार अंसारी के फाटक पर माथा टेकते हैं: ओम प्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. इस चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. इस चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. आगामी चुनाव के मद्देनजर 18 सितंबर, शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ का मंच सजा है. इस बैठक में नेता आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ कई बड़े-बड़े दावे भी कर रहे हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी एक बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है, “मुख्तार अंसारी के फाटक पर बीजेपी के नेता माथा टेकने जाते हैं.”









