UP चुनाव: प्रियंका गांधी का ऐलान- ‘हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे’

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 14 नवंबर को बुलंदशहर में ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022’ को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कुछ भी करिए इस बार गठबंधन मत करिए. मैं आप लोगों को आश्वासन देना चाहती हूं हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे.”

प्रियंका ने कहा, “आज इस देश में जनता से लूट हो रही है. आप किसी भी गली में जाएं, किसी भी गांव में जाएं, चाहे वो हिंदू, मुसलमान, सिख, बौद्ध, ईसाई हों…उसके लब्ज पर एक बात है कि उसे महंगाई से मारा जा रहा है.”

लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि लखीमपुर खीरी में किस तरह से किसानों को कुचला गया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि दलितों और महिलाओं पर कितना अत्याचार हो रहा है, यहां इंसान की पहचान नहीं है, ये सरकार सिर्फ अपना वोट बैंक पहचान रही है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “70 साल लगे पेट्रोल की कीमत 70 रुपये तक आने में और सिर्फ 7 सालों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये हो गए. लोगों को गन्ने, धान और गेहूं का दाम नहीं मिल पा रहा है. बिजली की बड़ी-बड़ी बिल आ रही है. जीएसटी और कोरोना की वजह से छोटे-छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.”

उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में न बहुजन समाज पार्टी लड़ रही है और ना ही समाजवादी पार्टी, सिर्फ कांग्रेस ही ये लड़ाई लड़ सकती है.

प्रियंका गांधी ने बताया, “18 हजार 700 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पिछले डेढ़ साल में जेल जा चुके हैं. वे तीन दिन से लेकर तीन महीनों के लिए जेल में रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कोरोना काल में 28 दिन के लिए जेल में रहे हैं.”

उन्होंने पूछा कि एसपी-बीएसपी के कितने कार्यकर्ता और पदाधिकारी पिछले डेढ़ साल में जेल गए हैं? प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं पूछना चाहती हूं कि बीजेपी की सरकार और उसके नेता एसपी-बीएसपी पर आक्रमण क्यों नहीं करते? हमारी आस्था, देशभक्ति और हमारी नेताओं पर तरह-तरह के आक्रमण करते हैं लेकिन एसपी-बीएसपी पर आक्रमण नहीं करते हैं क्योंकि वे लड़ नहीं रहे हैं. वो जानते हैं कि असली लड़ाई यूपी में सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है.”

कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन: बुलंदशहर-मुरादाबाद क्षेत्र के लिए प्रियंका ने बनाया ये प्लान

    follow whatsapp