राजनीति

UP उपचुनाव: रामपुर में BJP खुश, मगर खतौली में क्यों है चिंतित? यहां जानिए पूरा विश्लेषण

UP By-election: रामपुर में सोमवार को विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग हुई. इस बार रामपुर में बेहद कम वोटिंग होने की वजह से बीजेपी गदगद दिखाई दे रही है. जबकि समाजवादी पार्टी के खेमे में जबरदस्त मायूसी और बेचैनी है. बता दें कि रामपुर वह सीट है, जहां 55 से 60 फीसदी मुसलमान वोटर हैं और इस बार यहां वोट प्रतिशत इतिहास में सबसे कम रहा है.

इस बार रामपुर में करीब 33-34 फीसदी ही वोटिंग हुई है, जिससे बीजेपी को लगता है कि मुसलमानों की नाराजगी आजम खान के खिलाफ उभर कर आई है. बीजेपी का दावा है कि मुसलमान आजम खान से नाराज हैं. ऐसे में अगर इतनी कम वोटिंग हुई है, तो इसका सीधा असर आजम खान के वोटरों की वजह से है, जो वोट देने नहीं निकले.

सपा ने लगाया ये आरोप

वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रशासन ने वोटरों को घर से निकलने नहीं दिया. उनकी पूरी कोशिश थी कि सपा के वोटर मतदान केंद्र तक ना पहुंच पाएं और प्रशासन इसमें सफल रहा, यह दावा समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं का है. जबकि बीजेपी इस सीट को लेकर इस बार आश्वस्त दिखाई दे रही है और उसे लग रहा है कि पहली बार रामपुर सदर की सीट को वह जीतने जा रही है.

खतौली में क्या है अनुमान?

वहीं, खतौली में बीजेपी के लिए चिंता बढ़ी है. ऐसा कहा जा रहा है की खतौली में मुस्लिम, जाट, गुर्जर और दलितों के एक बड़े वर्ग ने आरएलडी का साथ दिया है. वहीं, इस खबर से बीजेपी खेमे में बेचैनी है. बीजेपी यहां पिछला चुनाव महज साढे 16 हजार वोटों से जीती थी. इस बार बीजेपी के कोर वोटरों में बिखराव दिखा है.

चंद्रशेखर आजाद ने युवा दलित वोटरों में अपनी जगह बनाई है. चर्चा है कि दलित वोटरों ने आरएलडी के तरफ भी कुछ हद तक रुख किया है. बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब यही है कि उसके कोर वोटर ने खतौली में ‘आरएलडी का साथ दिया है.’

वहीं, बीजेपी का दावा है कि इस नुकसान के बावजूद दलितों का एक बड़ा हिस्सा उसके साथ रहा. बीजेपी के अनुसार, ओबीसी उनके साथ हैं और पार्टी का जो अपना मतदाता है उसने भी साथ दिया है. ऐसे में खतौली सीट अंततः उसकी झोली में आएगी.

खतौली में आरएलडी के गुर्जर कैंडिडेट मदन भैया को गुर्जरों ने साथ दिया है, यह बात निकल कर आ रही है. चर्चा है कि गुर्जर जो बीजेपी के वोटर माने जाते हैं, उनमें से बड़ी तादाद इस बार आरएलडी के साथ गई है और यही बीजेपी के लिए चिंता का सबब है.

मैनपुरी उपचुनाव ने बढ़ाई SP-BJP की ‘टेंशन’, जानें किसकी हो सकती है जीत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं