UP विधानसभा मॉनसून सत्र: सदन में महिला विधायकों की खातिर चर्चा के लिए एक दिन तय

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: लखीमपुर में दलित बहनों की रेप-हत्या पर जहां विपक्षी दल हमलावर हैं, वहीं 19 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी विधानमंडल के मॉन्सून सत्र (Monsoon Session) में एक दिन खास तौर पर महिलाओं के नाम होगा. विधानसभा सत्र में इस बार एक नई पहल होगी. पूरे दिन महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तय रहेगा. इसमें महिला विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा, महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक स्थिति और लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दों पर विषय उठाकर उस पर सदन में चर्चा की जाएगी. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि नेता सदन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी महिलाओं के मुद्दे पर बोलेंगे.

19 सितंबर से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. योगी 2.0 में विधानसभा का ये दूसरा सत्र होगा. जहां एक ओर सरकार ने इसके लिए तैयारी की है. वहीं, विपक्ष भी हमेशा की तरह कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. पर इस बार सत्र में एक खास पहल होगी. सत्र में 22 सितंबर को विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित मुद्दों के लिए निर्धारित किया गया है. इस दिन सभी महिला विधायकों को प्राथमिकता के आधार पर बोलने का मौका मिलेगा.

सत्र में ये पहली बार है, जब इस तरह की पहल की जा रही है. 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद सिर्फ महिला विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा. उनकी बात पूरा सदन सुनेगा. इस दिन महिलाओं की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक -आर्थिक स्थिति के साथ ही लैंगिक भेदभाव और सरकार के प्रयास से आ रहे बदलावों पर भी सदन में चर्चा होगी. जाहिर है जहां सत्ता पक्ष की विधायक केंद्रीय और राज्य की योजनाओं से महिलाओं को होने वाले लाभ पर अपनी बात रख सकती हैं.

वहीं, विपक्ष की महिला विधायकों की नजर महिला सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर होगी. पहली बार इस तरह का मौका होने की वजह से इसकी तैयारी की जा रही है. हालांकि इसका प्रारूप अभी सामने आना है, लेकिन इसमें महिला विधायकों को तय विषय पर बोलना होगा. विधानसभा में नई पहल करने वाले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कहते हैं कि ‘महिला विधायकों को बोलने का मौका दिया जाएगा और उनके उत्साहवर्धन के लिए नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष भी बोलें ऐसा हम चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पहल के बारे में महिला विधायकों का कहना है कि ये पहल सिर्फ इस वजह से खास नहीं है कि महिला विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा. बल्कि इस वजह से ख़ास है कि ऐसे तमाम मुद्दे इसमें उठाए जाएंगे जो जरूरी हैं. शाहाबाद से विधायक और योगी सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी इसे एक अहम पहल मानती हैं.

वो कहती हैं,

“जो कई बार की विधायक हैं वो तो बोलती हैं. पर इस पहल से जो पहली बार चुनकर आई महिला विधायक हैं. उनको सदन में बोलने का मौका मिलेगा. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को साधुवाद है जिन्होंने इस तरह की अभिनव सोच के साथ ये योजना तय की.’

रजनी तिवारी

रजनी तिवारी मानती हैं कि जब सदन में कोई मुद्दा उठेगा और सार्थक चर्चा होगी तो रास्ता भी निकलेगा. इस बीच कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा के एजेंडे पर चर्चा हुई तो सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सहयोग मांगा गया. समाजवादी पार्टी ने सदन को कम से कम 10 दिन तक चलाने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: 2 सिपाहियों ने प्रेमी जोड़े का आपत्तिजनक स्थिति में बनाया वीडियो? हुई जेल

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT