राजनीति छोड़ देंगे अवधेश प्रसाद? मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले दिया विस्फोटक बयान
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी जाए, सपा मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतेगी.
ADVERTISEMENT

Milkipur Byelection News: समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सांसद बनने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वैसे तो यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होगा, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट चर्चा के केंद्र में है. बता दें कि भाजपा की तरफ से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट के प्रभार देख रहे हैं, जबकि सपा चीफ अखिलेश ने यहां की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को दी है. इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी जाए, सपा मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतेगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा, "कोई भी आ जाए. दुनिया की कोई ताकत लगा दें, मिल्कीपुर चुनाव में कुछ भी नहीं कर पाएंगे. इनके पास पुलिस है. इनके पास सरकार है. उसका ये नंगा नाच करेंगे, खुला प्रदर्शन करेंगे. सरकारी धन का, सरकारी मशीनरी का खुल्लम खुल्ला इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है जब सरकार और जनता में लड़ाई हुई है तो सरकार हारी है, जनता जीती है."
अवधेश प्रसाद ने की ये भविष्यवाणी
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अवधेश प्रसाद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी का PDA इतना जबरदस्त रहा है कि सत्ताईस में हमारी सरकार बनेगी. अगर पचास सीट BJP की आ जाएंगी तो आप लिख लीजिए हमारे पास आइए हम राजनीति छोड़ देंगे. पचास सीट सत्ताईस में नहीं पाएंगी, सफाया हो जाएगा. मैं कोई साधारण बात नहीं बोल रहा हूं.