जेल में होने के बावजूद सपा ने आजम को क्यों बनाया स्टार प्रचारक? उपचुनाव में अखिलेश ने चली ये बड़ी चाल
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए आजम खान को अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. जानिए, क्या यह रणनीति 2027 के चुनाव के लिए प्रभावी साबित होगी.
ADVERTISEMENT

सपा नेता मोहम्मद आजम खान
Azam Khan News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में आजम खान का नाम तीसरे स्थान पर है, जो सभी के लिए चौंकाने वाला है. क्योंकि आजम खान फिलहाल जेल में बंद हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या आजम खान जेल से बाहर आकर सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, या यह महज मुस्लिम समुदाय को संदेश देने का प्रयास है?









