जिसके लिए कभी अखिलेश फांद रहे दीवार तो कभी सड़क पर कर रहे संग्राम! कहानी 865 करोड़ के JP सेंटर की
Story of JPNIC: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) 11 अक्टूबर को सुर्खियों के केंद्र में रहा. दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC में जाकर माल्यापर्ण करना चाहते थे.
ADVERTISEMENT

Story of JPNIC: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) 11 अक्टूबर को सुर्खियों के केंद्र में रहा. दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC में जाकर माल्यापर्ण करना चाहते थे. मगर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर सपा चीफ को JPNIC में नहीं जाने दिया. इसी को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया. सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ की सड़कों पर हल्ला बोल कर सत्ताधारी भाजपा को जमकर घेरा. सनद रहे, साल 2023 में जब पुलिस न अखिलेश यादव को JPNIC में जाने से रोका था, तब वह गेट फांद कर अंदर चले गए थे. बता दें कि JPNIC सपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. मगर भाजपा सरकार आने के बाद इस अंतरराष्ट्रीय केंद्र का निर्माण रोक दिया गया. खबर में JPNIC की पूरी कहानी जानिए









